10 Online Business Ideas in India 2018 (without Investment)

https://www.wix.com/
आज में आपके लिए Top 10 Online Business Ideas लेकर आया हु। जो आप बड़ी आसानी से सुरु कर सकते हे और इससे अच्छी Online Earning भी कर सकते हे। इस Online Business की सबसे अच्छी बात यह हे की ये सारे Business Ideas आप Without Investment सुरु कर सकते हो। 

हेलो दोस्तों में हु Tushar और आप सब का स्वागत हे business ki baat Website पर यहाँ पर में आपके लिए नए नए Business Ideas In Hindi में लेकर आता हु। तो अगर आपको यह पढ़ना अच्छा लगता हे तो आप हमारी वेबसाइट businesskibaat.in  को Subscribe कर सकते हो। 

10 Online Business Ideas in India 2018 (without Investment)




दोस्तों पैसा कमा ना हम सबको पसंद है। और इसी लिए हम सब पैसा कमाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हे। पर हमारे पास पूरी जानकारी ना होने के कारन हम उसमे Successful नहीं हो सकते। जब Online Earning की बात आती हे तो ,उसमे हमें सबसे ज्यादा हमारे साथ Fraud होने की चिंता रहती हे।

दोस्तों Internet पर कही सारे ऐसे भी Online Business Ideas हे। जिससे हमें सच में अच्छी Online Earning हो सकती हे। और इसी लिए आज में आपके लिए Top 10 Online Business Ideas लेकर आया हु। इन में से काफी सारे Online Business में खुद भी कर रहा हु। और इस सब Business से आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हे इसकी Guaranty में देता हु 

TOP 10 ONLINE BUSINESS IDEAS IN INDIA 2018


01.Buy And Sell Domain 

क्या आपको पता है .? आप Domain को खरीदने और बेचने का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हो। इस काम को करके दिल्ली के एक 14 साल के बच्चे (अक्षत मित्तल ) ने लगभग 30 लाख रुपये एक ही जटके में कमा लिए थे। 

What is Domain..?

किसी भी Website का Register किया हुआ Name उसे Domain कहते हे। For Example :- www.google.com , www.facebook.com इसे Domain कहते है। 

कोई भी Domain Name सिर्फ एक ही बार Register हो सकता है , यानि की अगर मैंने किस Domain को खरीद लिया  तो फिर उस same Name से उसे दुनिया में कोई नहीं खरीद सकता। और इसी लिए सब लोग इस बिज़नेस को करके अच्छे पैसे कमा रहे हे। 

How To Start Buy And Sell Domain  Business..?


Domain Buy and Sell Business करने के लिए आपको सबसे पहले एक Domain खरीदना पड़ेगा। Domain खरीदने के लिए आप Godaddy की Website पर जा सकते हो। आपको ऐसा ही Domain खरीदना हे जो आसानी से बिक जाये। जिसकी Market में Demand हो उसी नाम का Domain आपको खरीदना चाहिए। 

अगर में आपको इसके बारे में details में समजाउ तो जैसे की अब अगले साल यानि की 2019 में IPL आने वाली हे , तो आप उसे आपने दिमाग में रखके उससे relented Domain अभी खरीद लेते हो।  जैसे की आपने ख़रीदा www.ipl2019livescore.com  .

जब IPL आये तब कोई उस पर काम करना चाहे तो उसके लिए ये नाम बेस्ट रहेगा पर आपने पहले से ही इसे खरीद लिया हे ,तो वो अब आपको Contact करेगा फिर आप उसे अपना Domain मनचाही Price पर बेच सकते हो। 

तो इस तरह से आप भी Domain Buy and Sell Business सुरु कर सकते हो। और अपने दिमाग को Use करके अच्छे पैसे कमा सकते हो ,इस बिज़नेस में सब कुछ आपकी Prediction पर depend रहेगा। आप इस Online Business Ideas को करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

02. Start a Blogging


Blogging

अगर आपको लिखना अच्छा लगता हे तो आप एक Blogger बन सकते हो। आप अपने किसी भी Interest के टॉपिक पर blogging करना सुरु कर सकते हो। 

What is Blogging..?

Blogging यानि की किसी भी टॉपिक पर आप कोई भी जानकारी दे रहे हो उसे Blogging कहते हे। जैसे की अगर आप अपने ब्लॉग पर  Wight Loss करने के बारे में टिप्स दे रहे हो। तो उसे Heath Blog कहा जाता हे। ऐसे ही कही सारी तरीके की Blogging की जाती हे। 

How To Start Blogging..?


आपको Blogging Start  करने के लिए सबसे पहले एक अपना BLOG (WEBSITE) बनाना पड़ेगा। और उसके लिए आपको एक Domain और Hosting खरीदना पड़ेगा।

अगर आप Free में Blog बनाना चाहते हो तो आप इसके लिए Google के  www.blogger.com का Use कर सकते हो। Blogger आपको फ्री में BLOG (WEBSITE) बना ने के लिए Service Provide करवाता है। 

Blogging में आपको Google Adsense की मदद से Income होगी। यानि की आप अपने Blog पर Google Adsense की Ad लगवा के पैसे कमा सकते हो। जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आएंगे उतनी ज्यादा आपको इससे Income होगी। 


Also Read :-  
                 ⇒ 50 Business Ideas in Hindi with Low Investment


                 ⇒ Make Money Online Without Investing

                 ⇒ 10 Low Investment Business Ideas in India



03. Digital Marketing



Marketing Business काफी टाइम से बहुत ही फायदेमंद रहा हे। क्यू की सब कंपनी को अपना Product या Service Sell करने के लिए उसकी Marketing करनी जरुरी होती हे। और जब से सब लोग अपने Product के बारे में Digital Marketing करवाना Start किया हे तब से Company को और Digital Marketeers को दोनों को फायदा हुआ हे। 


What is Digital Marketing ..?


किसी भी Company के किसी भी Product या फिर Service के बारे में Social Media या फिर Online सबको बताना यानि की उसकी Marketing करना उसे Digital Marketing कहा जाता है। इसकी मदद से Company अपने Products की Advertise करती हे जिससे उन्हें Customer मिल सके। 


How To Start Digital Marketing Business ..?


Digital Marketing Business सुरु करने के लिए आपको ऐसी Company से contact करना चाहिए जो अपने Product की Advertise Online करवाना चाहती हो। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास अपने Social Media पे अच्छे Followers होना जरुरी हे। जिससे आप किसी भी Product की अच्छे से Marketing कर सको। 


अगर आपके पास अपने Social Media यानि की Facebook और Instagram में अच्छे Followers होते हे तो काफी बार तो Company ही आपको सामने से contact करती हे। और अपने Product की Advertise करने को केहती हे। आप इस Online Business Ideas को करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


04. Become A Youtuber - YouTube 

 Become a Youtuber

आप सब अपने Mobile या फिर Computer में YouTube पर Videos तो जरूर देखते ही होंगे। पर क्या आप जानते हे ? आप भी अपने बनाये हुए Videos को YouTube पर Upload करके अच्छे पैसे कमा सकते हे। 


How To Become A Youtuber ..?



आपको YouTube पर अपने Videos को Upload करने के लिए , आपको YouTube पर अपनी खुद की एक Channel बनानी होगी ,और उस Channel पर आप अपने बनाये हुए Videos को Upload कर सकते हो। YouTube एक ऐसा Platform हे जहा पर आप पैसे के साथ-साथ नाम और सोहरत भी कमा सकते हो। 


YouTube से पैसे कैसे कमाये ?


वैसे तो YouTube से पैसे कमाने के काफी तरीके हे। पर उनमेसे Google Adsense  सबसे अच्छा और पहला तरीका हे पैसे कमाने के लिए। जब कोई आपके Videos को देखता हे तब उस पर Google Adsense द्वारा अलग-अलग Company की Ads दिखाई जाती हे और इसकी के जरिये आपकी Income होती है। 


आज-कल Youtube सबके लिए एक बहुत ही अच्छा Online Business Ideas साबित हुआ हे। 



05. Graphic Designing 



आप अपनी बनायीं हुयी Graphic Designs को Online बेच के या फिर किसी Company के लिए Logo Designs और Catalog Design बनाके अच्छे पैसे के साथ अपना Career भी बना सकते हे। 


How To Become Graphic Designer ?


Graphic Designer बनने के लिए आपको सबसे पहले Photoshop और Coral Draw अच्छे से सीखना पड़ेगा ,इन दो Software की मदद से आप कोई भी Photo को अच्छे से Edit कर सकते हो या फिर नई-नई Designs भी बना सकते हो। 


आप अपनी बनायीं हुयी Designs को Online shutterstock.com और Graphicriver जैसी Website पर Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। आप fiverr.com पर अपना Account बनाके वहा से भी किसी Clint के लिए Designs बनाके इस Online Business Ideas से अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


06. Mobile Application Development
 Mobile Application Developer

आज-कल आपको सारी चीजों की जानकारी अपने Mobile में ही मिल जाती हे।  क्यू की सब चीजों के लिए आपको उसके Relented एक Mobile Application मिल ही जायेगा। तो आप भी एक Mobile App Developer बनके अच्छे पैसे कमा सकते है। 


How To Become A Mobile App Developer ?


आपको Mobile Application बनाने के लिए सबसे पहले Computer और Internet का अच्छा knowledge होना जरुरी हे। इसके साथ आपको Android Studio और इसके जैसे और भी कही App Development Tools को सीखना जरुरी है। 


Mobile Application बना के पैसे कैसे कमाये ?


आप Mobile Application बनाके कई अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते हे , जैसे की आप किसी Clint या फिर Company को  Mobile Application बनाके दे सकते हे और उनसे पैसे ले सकते हे , आप अपने बनाये हुए App को Online भी Sale कर के भी Income कर सकते हो। 


आप अपने बनाये हुए Mobile Application को Google Play Store पर Publish करके Admob से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो। 




Also Read :-  
                 ⇒ 50 Business Ideas in Hindi with Low Investment


                 ⇒ Make Money Online Without Investing

                 ⇒ 10 Low Investment Business Ideas in India



 07. Online Photo Selling 


क्या आपके पास एक अच्छा सा Smartphone हे ,और उससे आपको अच्छे-अच्छे Photos खींचना पसंद हे। तो क्या आप जानते हो आप अपने Mobile या फिर DSLR Camera से खींचे हुए Photos Online Sale करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


How To Sale Photos Online ?


आप अपने खींचे हुए Photos को Online shutterstock.com पर बेच सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ submit.shutterstock.com पर अपना एक Account बनाना होगा ,फिर आप अपने मनचाहे Photos को वहा Upload कर के अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


How to make money buy selling photos online ?


आप जब अपना account shutterstock की Website बना लेंगे और जब आप वहा Photos को Upload करना सुरु कर देंगे ,बाद में जब कोई आपके Upload किये हुए Photos को shutterstock.com से Download करता हे तो फिर आपको उसके बदलेमे पैसे मिलेंगे।आपको आपके एक बार photo Download होने पर 0.25 $ से 25$ तक मिल सकते है। 


ONLINE PHOTOS SELLING पर मैंने एक पूरा Article लिखा हे आप उसे पढ़ सकते हे :- https://wp.me/p9S3VV-f8


08.Freelancer 

 Freelancer

क्या आपको Typing करना पसंद हे ? क्या आप किसी भी Photos को अच्छे से Edit कर सकते हो ? तो फिर आप एक Freelancer बन कर अच्छे पैसे कमा सकते हो 


How to become a Freelancer ?


सबसे पहले में आपको समजा देता हु की ये Work क्या होता हे। 

Freelancer Work यानि की आपको किसी Clint या फिर किसी Company के लिए Online Work करना रहता हे। इसमें आपको अपने टेलेंट के हिसाब से काम मिलता हे।  जैसे की किसी के लिए Typing करना ,Data Entry करना ,Logo बनाना और भी काफी सारे काम आपको करने के लिए मिलते है। 


आप Freelancer Work को करनेके लिए www.freelancer.com या फिर www.fiverr.com पर जा सकते हे। यहाँ से आपको आपकी जरुरत के हिसाब से काम मिल जायेगा। Freelancer एक Online Business Ideas हे इसी लिए आप Freelancer के सारे काम आप अपने घर पर बैठे Computer से कर सकते हे और यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हे। 




Also Read :-  
                 ⇒ 50 Business Ideas in Hindi with Low Investment


                 ⇒ Make Money Online Without Investing

                 ⇒ 10 Low Investment Business Ideas in India




09.Become a Web Developer :-Website Designing 



आज-कल आपको सारी चीजे Online मिलने लगी हे ,चाहे आपको कुछ Shopping करनी हो या फिर किसी चीज के बारे में कुछ Information चाहिए हो। सब Online Available होता हे। यानि की इन सब चीजों की एक Website होती हे। तो आप भी Website Designing का वर्क करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


How to Become a website Developer ?


वैसे तो Website Developer बनने के लिए सबसे पहले आपको Coding , java और HTTP का अच्छा knowledge होना जरुरी हे।  पर अगर आपको यह सब नहीं आता फिर भी आप एक Website Developer बन सकते हे , क्यू की आज-कल Internet में सारी चीजों का Solution मौजूद हे। 


इसके लिए आप WordPress और wix.com की मदद से बिना किसी Coding के भी Website बना सकते हे। इसका use करके आप बड़ी आसानी से किसी के लिए भी Website बना  सकते हे। 


आप अपने किसी Clint के लिए या फिर किसी Company के लिए Website बनाके अच्छे पैसे कमा सकते हो। Website Development Business आगे चलके बहुत ही बढ़ने वाला हे। और इसी लिए इसे में best Online Business Idea मानता हु। 


10. Affiliate Marketing 

 Affiliate Marketing

क्या आप एक Youtuber या फिर एक Blogger हो ? तो फिर आप अपने Followers को Amazon के Products के बारे में बताके अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


What is Affiliate Marketing..? 


Affiliate Marketing एक तरह का Marketing Business ही हे। इसमें आपको किसी भी Company के किसी भी Product के बारे में अपने Followers को बताना होता हे। और उसको खरीदने के लिए आपको एक Link देनी होती हे। अगर कोई भी आपकी दी गयी Link पर Click करके उस Product को खरीदता हे तो आपको उसके बदलेमे Company द्वारा Commotion दिया जाता हे। 


How Start Affiliate Marketing Business ?


Affiliate Marketing Business सुरु  करने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Program में Sigh up करना पड़ेगा। आप Amazon के आलावा दूसरी भी Website को Join कर सकते हो। फिर आप जिस Product को Promote करना चाहो उसकी Link आपको बनानी पड़गी और फिर उस Link को अपने सारे Followers के साथ Share कर देनी होगी। और जब कोई आपकी Link पर Click करके उस Product को खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिल जायेगा। 




Also Read :-  
                 ⇒ 50 Business Ideas in Hindi with Low Investment


                 ⇒ Make Money Online Without Investing

                 ⇒ 10 Low Investment Business Ideas in India



मुझे आशा हे की आपको TOP 10 ONLINE BUSINESS IDEAS IN INDIA 2018 के बारे में सारी जानकारी अच्छे से मिल गयी होगी। अगर आप इस ONLINE BUSINESS IDEAS  के बारे में कुछ और पूछना चाहते हो तो निच्चे Comment करके पूछ सकते हो। 


6 comments:

  1. me reselling business karna chahta hu .can u call me sir

    ReplyDelete
  2. I want to do some business in minimum investment so pls sujjest me.

    ReplyDelete
  3. Thanks for sharing this informative blog !!! I have also an idea to earn money online by reselling cartlay products. There are a simple ways to earn money through Cartlay. First of all you can install Cartlay App through google play store or https://play.google.com/store/apps/details?id=app.com.cartlay&hl=en_IN and share products on social media by adding your margin . Thanks Cartlay for giving me such a beautiful app.

    ReplyDelete